नई दिल्ली (भाषा)। राज्यसभा में सोमवार आगरा में खारे पानी का मुद्दा उठा और सरकार ने कहा कि वह खारे और दूषित पानी जैसे मुद्दों को लेकर गंभीर है।
आगरा में खारे पानी का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न पूछते हुए राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने उठाया। उन्होंने कहा कि देश की पहचान आगरा से है। देश की पहचान ताजमहल से है। शहर में अनेक विदेशी पर्यटक आते हैं। खारे पानी की वजह से लोगों की मौत तक हुई है। शहर में पानी से संबंधित समस्या जनजातीय क्षेत्रों से भी बदतर है।
उनके सवाल का जवाब देते हुए पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नीति आयोग ने देश में खारे पानी से संबंधित समस्या से निजात दिलाने के लिए 800 करोड़ रुपए सुनिश्चित किए हैं, अमर सिंह को चाहिए कि वह संबंधित समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार से धन का सही उपयोग सुनिश्चित कराएं।