Gaon Connection Logo

पढ़िए जीत पर राहुल गांधी की बधाई के जवाब में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

narendra modi

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाओं में बीजेपी की जबदस्त जीत के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी तो प्रधानमंत्री ने रीट्वीट करते हुए शुक्रिया किया और लिखा ‘लॉन्ग लीव डेमोक्रेसी’ लिखा।

राहुल गांधी ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से उतर प्रदेश और उतराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा ‘शुक्रिया, लॉन्ग लीव डेमोक्रेसी।’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी जबरदस्त जीत दर्ज की है। वहीं उतराखंड में भी भाजपा पूर्ण बहुमत की हासिल की है।

पीएम ने अपने ट्वीटर यूपी और उत्तराखंड की जनता को अपार समर्थन के लिए भी बधाई दी है। उन्होंने विशेषकर वाराणसी की जनता को धन्यवाद दिया।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...