उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के बाद आज शाम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं। सूत्रों से आ रही ख़बर के मुताबिक अखिलेश शामव 6 बजे राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात करेंगे। विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पार्टी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। सपा-कांग्रस गठबंधन के बाद त्रिशंकु लोकसभा की तमाम अटकलों को नकारते हुए बीजेपी को तीन सौ से ऊपर सीटों पर जीत की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस बारे में अभी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस जीत को आज़ादी के बाद सबसे बड़ी जीत बताया है।