Gaon Connection Logo

नई व पुरानी गाड़ियों के संचालन का नियम आरटीओ विभाग करेगा तय : एएसपी ट्रैफिक  

पुलिस

लखनऊ। बीएसथ्री गाड़ियों का निर्माण कम्पनियों द्वारा बंद किए जाने के बाद बचे स्टाक की बम्पर बिक्री के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या यातायात विभाग भी नियमों में कोई बदलाव करेगा या नहीं। इस मामले में एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि बंद हुई गाड़ियों के बारे में क्या नियम होंगे यह आरटीओ विभाग को तय करना है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एएसपी ट्रैफिक ने कहा कि वह इतना जानते हैं कि जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, केवल वही गाड़ियां सड़क पर चलेंगी। यदि कोई गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन के पायी जायेगी तो उसे तत्काल सीज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- आखिर दुपहिया वाहन कंपनियों ने क्यों दी बड़ी छूट? अब आगे क्या होगा ?

लाईट के इस्तेमाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि नई गाड़ियों के अलावा पुरानी गाड़ियों पर क्या मानक होंगे इसके दिशा निर्देश आने के बाद ही कोई नियम तय किया जायेगा। क्योंकि रजिस्ट्रेशन नम्बर वाली गाड़ियों को सड़क पर चलने से नहीं रोका जा सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...