Gaon Connection Logo

रूस में बच्ची से रेप के आरोपी अमेरिकी को 150 साल की जेल

India

लॉस एंजिलिस(भाषा)। अमेरिकी अदालत ने 12 साल की बच्ची के रेप के आरोप में 58 साल के युसुफ अब्रामोव नाम के शख्स को 150 साल की सज़ा सुनाई है।

अमेरिका के डिस्ट्रक्टि जज ओटिस राइट ने युसुफ अब्रामोव को सजा सुनाते हुए उसे ‘बर्बर हमलावर’ करार दिया। आरोपपत्र के मुताबिक़, अब्रामोव के पास अमेरिका और रूस दोनों देशों की नागरिकता है और रुस की यात्रा के दौरान वो स्कूली छात्राओं को अपना शिकार बनाता था।

जून 2009 में उसने 12 साल की एक बच्ची से रेप किया और ये धमकी दी कि अगर वो अधिकारियों के पास गई तो वह उसका सिर कलम कर उसके सिर के साथ फुटबॉल खेलेगा। कई महीने बाद वो फिर से रूस गया और नाबालिग लड़कियों का उत्पीड़न करने लगा। माना जाता है कि मार्च के बाद पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि आरोपी और उसके दो साथियों ने लड़कियों को कब्जे में लिया और उनके साथ गैंग रेप किया।

फैसला सुनाने के दौरान जज राइट ने मामले में गवाही देने आई एक खौफजदा पीड़िता के बयान जिक्र करते हुए बताया, ‘‘जैसे ही वह दरवाजे से अंदर आई और उसने अभियुक्त को देखा तब वो दहाड़ मारकर चीख पडी और किसी घायल पशु की तरह वहां से भाग खडी हुई।” उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का खौफ कभी देखा नहीं गया।” अभियोजन पक्ष ने उसे 45 साल की सजा देने की मांग की, लेकिन जज ने कहा कि उन्होंने आरोपी को 150 साल की सजा देने का फैसला किया है ताकि पीड़ित इस बात से आश्वस्त रहें कि आरोपी की रिहाई की कोई संभावना नहीं है। अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की संयुक्त जांच के बाद अब्रामोव को अप्रैल 2014 में गिरफ्तार किया था।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...