नई दिल्ली (भाषा)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बढ़ते फंसे कर्ज व रिकार्ड घाटे के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को वित्तीय संस्थानों व सार्वजनिक बैंकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार मंत्री वित्त वर्ष 2015-16 में सार्वजनिक बैंकों के समग्र निष्पादन की समीक्षा करेंगे तथा कृषि, बीमा व सूक्ष्म तथा लघु क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के रिण प्रवाह पर विचार करेंगे। इसके अनुसार जेटली स्टेंड अप इंडिया, मुद्रा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंती्र सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित मौजूदा सरकार की नई पहलों के कामकाज व प्रगति की समीक्षा करेंगे।
इसी तरह नई परियोजनाओं व प्रस्तावों, रुकी हुई परियोजनाओं व संभावित उपचारात्मक कदमों के बारे में सार्वजनिक बैंकों के निष्पादन की भी समीक्षा की जाएगी।
यह बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अनेक बैंकों ने 2015-16 की चौथी तिमाही में रिकार्ड घाटा दिखाया है।बैठक में सार्वजनिक बैंकों व वित्तीय संस्थानों के प्रमुख, वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, वित्तीय सेवा विभाग में सचिव अंजली छिब दुग्गल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।