Gaon Connection Logo

सपा नेता अतीक अहमद मारपीट के आरोप में गिरफ्तार

इलाहाबाद

इलाहाबाद। समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। नैनी पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी में मारपीट मामले में गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई हाई कोर्ट की फटकार के बाद हुई है।

अतीक खुद सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। पिछले दिनों में अतीक इलाहाबाद के नैनी स्थित शियाएड यूनिवर्सिटी में निलंबित छात्रों के निलंबन की पैरवी करने पहुंचे थे। जहां उऩके समर्थकों के यूनिवर्सिटी के स्टाफ और कुच छात्रों से मारपीट की। आरोप था कि खुद अतीक ने हंगामा और मारपीट किया। मामले में एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके अतीक हथियार बंद लोगों के साथ आते नजर आए थे। जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था।

अतीक अहमद कौन हैं

पूर्वांचल और इलाहाबाद में दर्जनों मामलों में कोर्ट और थाने का चक्कर लगाने वाले अतीक अहमद का जन्म श्रावस्ती जिले में 10 अगस्त 1962 को हुआ था। हाईस्कूल में फेल होने के बाद अतीक ने पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उनका नाम लगातार खनन, ठेकेदारी से लेकर उगाती तक के मामलों में आता रहा। पिछले दिनों मुलायम गुट की सपा ने उन्हें कानपुर से टिकट भी दिया था लेकिन उनकी दागी छवि पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ऐतराज था, जिसके बाद उन्होंने खुद की अपना नाम वापस ले लिया था।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...