Gaon Connection Logo

सौ देशों में योग दिवस समारोहों का आयोजन करेगा ‘आर्ट ऑफ लिविंग’

India

मुंबई (भाषा)। सामाजिक संगठन आर्ट ऑफ लिविंग 21 जून को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के 100 देशों में अंतरर्राष्टरीय योग दिवस समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर, ब्रसेल्स के यूरोपीय संसद में योग दिवस समारोह की शुरआत करेंगे। वह प्रतिष्ठित येहूदी मेनुहिन हॉल में सांसदों को ध्यान करना सिखाएंगे।

यहां संगठन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वह वाशिंगटन डीसी, बोस्टन, कोलंबस, मिनेसोटा, सान फ्रांसिस्को, पोर्टलैंड और सिएटल जैसे शहरों के अलावा ब्रिटेन में भी सुदर्शन क्रिया, योग और ध्यान को लेकर कई सार्वजनिक समारोहों का नेतृत्व करेंगे।

इसमें यह भी बताया गया कि दिल्ली में होने वाले योग दिवस कार्यक्रमों में 20,000 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की की उम्मीद है। मुंबई के कार्यक्रमों में करीब 16,500 लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।

मुंबई में 19 जून को बोरीवली पूर्व में एक समारोह का आयोजन होगा जबकि अन्य तीन समारोहों का आयोजन 21 जून को बांद्रा के कार्टर रोड पर, कांदीवली पश्चिम के पोइसर जिमखाना में और नवी मुंबई के सिडको में होगा।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...