नई दिल्ली (भाषा)। जाने-माने पार्श्वगायक सोनू निगम इन दिनों सड़क पर चौराहे पर बैठकर गाने गा रहे हैं। जी नहीं उनकी बेकारी के दिन नहीं आए हैं बल्कि यह अवतार उन्होंने यूट्यूब चैनल ‘बीइंग इंडियन’ के ‘द रोडसाइड उस्ताद’ वीडियो के लिए अख्तियार किया है।
इस वीडियो में निगम एक भिखारी का रुप बनाकर मुंबई की सड़कों के फुटपाथ पर हारमोनियम लेकर अपने गाए हुए गाने गाते दिखाई देते हैं। उनके हाथ में एक स्लेट है जिस पर लिखा है, ‘‘खोजता क्या है, खुशी यहीं है’।
उन्होंने करीब छह मिनट लंबे इस वीडियो में फिल्म ‘कल हो ना हो’ का शीर्षक गीत और ‘अग्निपथ’ का ‘अभी मुझ में कहीं’ भी गाया है।
इस वीडियो में निगम जब एक पेड़ के नीचे बैठकर गाना गा रहे होते हैं तो एक युवा उनके पास आता है और उनका गाना रिकॉर्ड करने की बात करता है। उसके बाद वह निगम से पूछता है, ‘‘आपने नाश्ता किया अंकल।” और इसी के साथ वह उनसे हाथ मिलाते हुए उनके हाथ में 12 रपये थमा देता है।
बाद में इस वीडियो में निगम का भिखारी के रूप में मेकअप करते हुए दिखाया है जिस दौरान इस संबंध में वह अपना अनुभव भी साझा करते हैं। निगम ने कहा, ‘‘सबसे यादगार लम्हा एक लड़के का रहा जो मेरे से हाथ मिलाते हुए पूछता है कि क्या आपने नाश्ता किया और चुपचाप से मेरे हाथ में 12 रपये थमा देता है। मैंने इन 12 रपयों को फ्रेम कर रख लिया है।”
उन्होंने कहा कि भविष्य में कभी उस लड़के से दुबारा मुलाकात हो सकी तो वह उसका शुक्रिया अदा करेंगे। इसे अपलोड 16 मई को किया गया है और इसे अब तक चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही करीब बीस हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।