सेना बनाकर कर रहे पर्यावरण संरक्षण

India

प्रतापगढ़। किसी की शादी हो या फिर किसी के यहां बेटी पैदा हो, अजय उपहार में लोगों को पौधे देते हैं। अगर कहीं भी पेड़ कट रहा हो तुरंत पहुंच जाते हैं। 

जिला मुख्यालय से दक्षिण दिशा में लगभग 28 किमी. दूर मानधाता ब्लॉक के अजय क्रांतिकारी (40 वर्ष) ने जिले में भर में अब तक ढाई लाख से भी अधिक पेड़ लगाएं हैं। अपनी शुरुआत के बारे में अजय बताते हैं, “साल 2002 की बात है मैं विश्वनाथगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गया वहां एक भी पेड़ नहीं लगे थे, मैंने वहां के अधीक्षक से कहा तो उनसे जवाब मिला कि आप ही लगा दो। बस वही से मैंने गांठ बांध ली पेड़ लगाऊंगा।

दूसरे दिन अजय ने वहां गुलमोहर के पांच पौधे लगाए जो अब पूरी तरह से पेड़ बन गए हैं। जिले के लालगंज का 102 बीघे का बौझारी जंगल लोगों ने खत्म कर दिया था। अजय कहते हैं, “बौझारी जंगल पूरी तरह खत्म हो गया था, हम लोगों ने मिलकर वहां पर दस हजार से ज्यादा पेड़ फिर से लगाए हैं। धीरे-धीरे हमारा अभियान पूरे जिले तक पहुंच गया है, हमारी पर्यावरण सेना में जिले के पांच हजार लोग जुड़े हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts