Gaon Connection Logo

सेना दिवस पर सम्मानित हुए वीर सैनिक

India

लखनऊ। सेना दिवस के अवसर पर मध्य कमान के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी ने उन सैन्य अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी योग्यता, समर्पण और निस्वार्थ भाव से कर्तव्यों का पालन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पांच सेना पदक (वीरता व विशिष्ट सेवा) व छह विशिष्ट सेवा पदक (अपनी मातृभूमि व कर्तव्यों के प्रति निस्वार्थ समर्पण के लिए) भारतीय सेना के कुल 11 कार्यरत सैनिकों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष एक मेजर जनरल, पांच ब्रिगेडियर, एक मेजर, एक सूबेदार, एक नायब सूबेदार, एक हवलदार व एक नायक (मरणोपरान्त) पुरस्कृत किए गये।

मध्य कमान की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया, ‘‘आर्मी कमांडर द्वारा ‘जनरल ऑफीसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य कमान यूनिट पुरस्कार’ आठ यूनिटों को उनकी सैन्य गतिविधियों व प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।’’ दो ग्रिनेडियर्स, 7-11 गोरखा राईफल्स, छह माउन्टेन डिविजन सिग्नल रेजिमेंट, 17 पैरा फील्ड रेजिमेंट, 17 इंजीनियरिंग रेजिमेंट, 54 इंजीनियरिंग रेजिमेंट, जाट रेजिमेंटल सेन्टर व 60 पैरा फील्ड अस्पताल ने इस पुरस्कार को प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस किया। 

उन्होंने बताया, ‘‘आर्मी कमांडर द्वारा मध्य क्षेत्र में सबसे अच्छी सुविधाएं प्रदान करने वाली संस्था को सूर्या ट्रॉफी दी गई। सैन्य अस्पताल बरेली का उत्कृष्ट क्षेत्रीय अस्पताल’ के लिए चयन किया गया है।’’ 

सैन्य पशु अस्पताल देहरादून, ईसीएचएस पॉली क्लीनिक मेरठ को भी इन वर्गों में पुरस्कार वितरित किए गए। जीओसी-इन-सी ने सभी पुरस्कृत जवानों को बधाई दी और भविष्य में सभी को प्रतिस्पर्धात्मक क्षेत्र में ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ उत्कृष्ट कार्य कर उच्च आदर्श प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जबलपुर सैन्य क्षेत्र में आयोजित अभिनंदन समारोह में सभी कार्यरत सैनिक व उनके परिवार, सेवानिवृत्त सैनिक व आमंत्रित विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। वर्ष 1949 में सर फ्रांसिस बूचर, अंतिम ब्रिटिश कमांडर ने भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ का कार्यभार फील्ड मार्शल केएम करियप्पा को दिया था, इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये हुए स मानित

सेना मेडल वीरता 

सूवेदार लीलाकान्ता काकाटी

नायब सूवेदार रमेश बाबू पी

हवलदार लालदिनपुइया

नायक खेमचन्द्र (मरणोपरान्त)  

सेना मेडल विशिष्ट सेवा 

मेजर बोधिसत्वा चक्रवर्ती

विशिष्ट सेवा मेडल बार 

मेजर जनरल वर्तमान लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ठ, वीएसएम

विशिष्ट सेवा मेडल  

ब्रिगेडियर वर्तमान मेजर जनरल राजन कोचर 

ब्रिगेडियर इन्दीवर सूद 

ब्रिगेडियर राजवंश पाल सिंह काहलोन 

ब्रिगेडियर विनय धिमान 

ब्रिगेडियर अनिल कुमार काशिद

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...