Gaon Connection Logo

शहर में पांच मोबाइल वॉटर एटीएम शुरू

India

लखनऊ। शहर में शुद्ध पानी की समस्या के अलावा पानी पर होने वाले खर्चे से अब जनता को चलते-फिरते मोबाइल वॉटर एटीएम कुछ राहत देंगे। 

नगर निगम ने डिसेंट्रिक ट्रेक्नोलाजी प्राइवेट कंपनी से सहमति पर वाह मोबाइल वॉटर एटीएम की शुरूआत शनिवार को की। इसका उद्घाटन नगर विकास सचिव एसपी सिंह ने किया। इससे भीषण गर्मी में लोगों को राहत के साथ ही पीने को शुद्ध जल मिल सकेगा। 

पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस कंपनी ने शहर के पांच चलते फिरते मोबाइल वॉटर एटीएम की शुरुआत की, जो रोजाना शहर के हजारों लोगों को कम पैसों में शुद्ध और ठंडा पानी पिलाएंगे। इस एटीएम से एक रुपए में 250 एमएल पानी पेपर ग्लास में मिलेगा जबकि पांच रुपये में एक लीटर पानी बिना कंटेनर में मिलेगा।

पर्यावरण संरक्षण में भी होगी भागीदारी

यह मशीन साल भर में लगभग 3500 किग्रा प्लास्टिक कचरे को शहर में यूज होने से रोकेगी। ई-कार्ट पर बने होने के कारण वायु प्रदूषण भी रोकेगी, जो शहर के संचयित कार्बन फुटप्रिंट को खत्म कर देगा। चलती फिरती यह मोबाइल एटीएम मशीन एओटी से लैस है जिस वजह से यह रियल टाइम मोनेटरिंग एवं मोबाइल एप के द्वारा पेयजल की गुणवत्ता व लोकेशन को भी सुनिश्चित करती है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...