मैनपुरी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समान पक्षी विहार के भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘एक्सप्रेसवे और समान पक्षी विहार के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन का किसानों को चार गुना मुआवजा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनने से सबसे ज्यादा विकास मैनपुरी और कन्नौज जिले का ही होगा।’’मुख्यमंत्री स्थानीय सांसद तेज प्रताप सिंह यादव के साथ अचानक समान पक्षी विहार पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री के पहुंचने की जानकारी होने पर काफी संख्या में किसान पहुंच गए और समान पक्षी विहार के अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की, जिसपर अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि अगले बजट में विशेष प्रावधान कर किसानों को मुआवजा दिला दिया जाएगा।