लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया अनिश्चितकाल के लिए रोक दी है। भर्ती प्रक्रिया करीब 35,774 पदों पर होनी थी।
सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने मंगलवार को शासनादेश जारी करते हुए स्थानीय निकाय निदेशक को निर्देश दिया है कि नियुक्ति के संबंध में अब कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
नगर विकास विभाग ने प्रदेश के 634 निकायों में सफाई कर्मियों के रिक्त पदों पर संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती का शासनादेश 21 दिसंबर 2015 को जारी किया था। संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती में आरक्षण की व्यवस्था लागू होने के बाद सफाई कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया था।