Gaon Connection Logo

सपा की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में अमर सिंह और बेनी प्रसाद भी शामिल

India

लखनऊ (भाषा)। छह साल बाद समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की वापसी की मंगलवार को पुष्टि हो गई। सपा ने राज्यसभा के लिए सात नामों की घोषणा की, जिसमें बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह का नाम भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यसभा तथा विधान परिषद चुनाव के लिये प्रत्याशियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, संजय सेठ, रेवती रमण सिंह, सुखराम सिंह यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद तथा अरविन्द प्रताप सिंह को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। 

इसके अलावा बलराम यादव, शतरुद्ध प्रकाश, जसवन्त सिंह, बुक्कल नवाब, रामसुंदर दास निषाद, जगजीवन प्रसाद, रणविजय सिंह तथा कमलेश पाठक विधान परिषद चुनाव में सपा के उम्मीदवार होंगे।

मंगलवार दोपहर सामाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर में हुई समाजवादी पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इन नामों पर मुहर लगी। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, मीटिंग में अमर सिंह के नाम पर काफी मतभेद था और आजम खान बैठक बीच में छोड़कर ही निकल गए थे। 

सपा ने 2010 में अमर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद सिंह ने 2011 में राष्ट्रीय लोक मंच नाम से अपनी पार्टी बनाई। उनकी पार्टी ने 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई। लोकसभा चुनाव 2014 में अमर सिंह राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए और फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़े और इस चुनाव में वे हार गए।

बीते दिनों अमर सिंह कई बार मुलायम सिंह यादव से मिल चुके हैं और उन्हें सपा के कार्यक्रमों में अकसर देखा जाता रहा है। सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद से ही सपा में सिंह की वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...