Gaon Connection Logo

सरकारी कर्मचारियों को अब हर शुक्रवार पहननी पड़ सकती है खादी

India

नई दिल्ली। खादी और विलेज इंडस्ट्रीज़ कमीशन ने सरकार से अपील की है कि सरकारी कर्मचारी हफ्ते में एक दिन हाथ से बने खादी के कपड़े पहने। इससे ना केवल खादी का उत्पादन बढ़ेगा बल्कि देश के छोटे बुनकरों को भी फायदा पहुंचेगा। केवीआईसी चेयरमैन वी के सक्सेना के मुताबिक, ‘हम सरकार से इस बारे में बात कर रहे हैं। हमारी अपील है कि सरकारी कर्मचारी हफ्ते में कम से कम एक दिन खादी पहनें।’ हालांकि सूत्रों की मानें तो ये सारी कवायद ऐच्छिक होगी। अगर ऐसा होता है तो खादी की बिक्री में तेज़ी से इज़ाफ़ा होगा। ऐसी ख़बरें भी हैं कि खादी और विलेज इंडस्ट्रीज़ कमीशन ‘फैबइंडिया’ और ‘रेमंड्स’ जैसी कंपनियों के साथ भी करार करने जा रहा है ताकि बेहतर तरीक़े से खादी के कपड़ों की बिक्री की जा सके।

पीएम मोदी भी हैं खादी के मुरीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खादी के कपड़ों को ख़ासा पसंद करते हैं। पीएम मोदी अक्सर खादी के कपड़े पहने नज़र आ जाते हैं। पीएम मोदी ने लोगों से कई बार अपील भी की है कि वो खादी को बढ़ावा दें। खादी और विलेज इंडस्ट्रीज़ कमीशन खादी का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। केवीआईसी की ये भी कोशिश है कि खादी को स्कूलों की यूनिफॉर्म्स, सेना, रेलवे और एअर इंडिया में भी शामिल किया जाए। केवीआईसी के मुताबिक़ ‘रेलवे से केवीआईसी 40 करोड़ का टेंडर मिल चुका है। वहीं, जेके सीमेंट ने भी अपने कर्मचारियों की यूनीफॉर्म को खादी की बनाने का फैसला किया है।’

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...