वॉशिंगटन (भाषा)। पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परमाणु तस्करों और आतंकियों के साथ मिलकर काम करने वाले सरकारी तत्व परमाणु सुरक्षा पर मंडराने वाला सबसे बड़ा खतरा हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस धारणा को भी छोड़ने की अपील की, जिसमें माना जाता है कि ‘उसका आतंकी मेरा आतंकी नहीं है।’
हाल ही में ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमलों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये हमले दिखाते हैं कि परमाणु सुरक्षा पर आतंकवाद के कारण मंडराने वाला खतरा कितना वास्तविक और तात्कालिक है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि सभी देशों को इस संदर्भ में अपने अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।
मोदी ने आतंकवाद के उन तीन समकालीन पहलुओं को रेखांकित किया, जिन पर दुनिया को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मोदी ने कहा कि आज का आतंकवाद चरमपंथी हिंसा का इस्तेमाल युद्धक्षेत्र की तरह करता है। उन्होंने कहा, ”दूसरा अब हम किसी गुफा में छिपे आदमी की तलाश नहीं कर रहे हैं, अब हमें उस आतंकी की तलाश है, जो शहर में मौजूद है और जो कम्प्यूटर और स्मार्टफोन से लैस है।”