सुरक्षा के मद्देनज़र मिसाइल उत्पादन बढ़ाएगा भारत

India

हैदराबाद (भाषा)। सुरक्षा ज़रूरतों के देखते हुए भारतीय रक्षा विभाग हर महीने 100 मिसाइल बनाने की योजना पर विचार कर रहा है। वैज्ञानिक और रक्षा अनुसंधान एवं विकास अनुसंधानशाला (डीआरडीएल) के निदेशक के जयरमण ने कहा कि भारत अपना मिसाइल उत्पादन दोगुना कर इसे 100 मिसाइल प्रति माहीने करने की योजना बना रहा है। के जयरमण के मुताबिक़ ‘सरकार ज़ोर दे रही है कि हमें (बीडीएल, जो देश में मिसाइलों का प्रमुख निर्माणकर्ता है) उत्पादन दर बढ़ाकर हर महीने 100 तक कर देना चाहिए।”

उत्पादन बढ़ाने के लिए उद्योगों की भागीदारी की जरूरत पर जोर देते हुए जयरमण ने कहा, ‘सरकार से सिफारिश की गई है कि वो एक ऐेसे ‘विशाल उद्योग’ की पहचान करें जो मिसाइलों के निर्माण में प्रमुखता से सहयोग कर सके।’

उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) अभी हर महीने भारत में ही विकसित 50-60 आकाश मिसाइलें बना रही है।”

हैदराबाद स्थित डीआरडीएल एक मिसाइल प्रणाली प्रयोगशाला है जिसका जोर सशस्त्र बलों के लिए उनके डिजाइन, विकास और उड़ान परीक्षणों पर होता है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts