लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश सरकार ने सऊदी अरब में फंसे भारतीय मजदूरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। ऐसा उन मजदूरों में से कई के यहां के निवासी होने के कारण किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया, “मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रवासी भारतीय विभाग ने सउदी अरब में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों और उनके परिजनो की सहायता के लिए एक नि:शुल्क हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।” प्रवक्ता ने बताया कि ‘91-8005140000’ नंबर की यह हेल्पलाइन दिनरात चालू रहेगी।