इस महीने से यात्रियों को होगी दिक्कत, 10 ट्रेनें हो रहीं बंद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इस महीने से यात्रियों को होगी दिक्कत, 10 ट्रेनें हो रहीं बंदवीवीआईपी जिला समेत पड़ोसियों को भी करीब डेढ़ महीने तक सफ़र करने में भारी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी।

गाँव कनेक्शन संवाददाता

कन्नौज। वीवीआईपी जिला समेत पड़ोसियों को भी करीब डेढ़ महीने तक सफ़र करने में भारी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। कारण, फर्रुखाबाद-कन्नौज रूट पर अप डाउन करने वाली 10 ट्रेनें इस महीने बंद हो रही हैं। लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर गंगा स्लीपर, गार्डर बदलने से लखनऊ से फर्रुखाबाद रूट पर आने और जाने वाली सभी ट्रेनें बंद रहेगी।

रेलवे के स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि विभागीय जानकारी के अनुसार 11 नवंबर से अप लखनऊ से फर्रुखाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 55325, सात दिसंबर तक बंद रहेगी। फर्रुखाबाद से लखनऊ जाने वाली गाड़ी नंबर 55326 भी बंद रहेगी। छपरा-फर्रुखाबाद (उत्सर्ग एक्सप्रेस) अप 10 नवंबर से छह दिसबंर तक फर्रुखाबाद की जगह लखनऊ जंक्शन तक ही आएगी। गाड़ी नंबर 18192 फर्रुखाबाद-छपरा (उत्सर्ग एक्सप्रेस) 11 नवंबर से सात दिसंबर तक फर्रुखाबाद की जगह लखनऊ जंक्शन से चलेगी। गाड़ी नंबर 19021 बांद्रा टर्मिनस लखनऊ एक्सप्रेस 12 नवंबर से लखनऊ तक ही आएगी। 19022 लखनऊ बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 14 नवंबर से बंद रहेगी। यह ट्रेनें कानपुर व फर्रुखाबाद तक आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।

दूसरी ओर अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19409 और गोरखपुर अहमदाबाद गाड़ी नंबर 19410, 11 नवंबर से कानपुर-फर्रुखाबाद के बीच निरस्त रहेगी। जयपुर-कामाख्या गाड़ी नंबर 19709 डाउन और कामाख्या-जयपुर गाड़ी नंबर 9710 अप के रूट बदल दिए गए हैं। यह 14 नवंबर से लखनऊ-बरेली-कासगंज व 10 नवंबर से कासगंज-बरेली-लखनऊ रूट पर चलेंगी। गंगा पुल पर काम कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने 27 दिन का ब्लाक मांगा था। इसे रेलवे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। इससे फर्रुखाबाद से लखनऊ जाने वाली (डाउन लाइन) बंद रहेगी। बताते चलें कि पहले से ही रोडवेज बसों का यहां टोटा है अब स्थिति कोढ़ में खाज वाली साबित होगी।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.