लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नवंबर के बाद तीसरी बार रेल दुर्घटना हुई है। इस बार कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग उन्नाव के पास माल गाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद ट्रेनों का आवागम ठप हो गया है।
बृहस्पतिवार को उन्नाव से 12 किलोमीटर दूर कानपुर की तरफ आगे बढ़ने पर सहजनी के पास छमकनाली में मालगाड़ी के 12 डिब्बे डिरेल हो गए। हादसे में 4 डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। माल गाड़ी डाउन ट्रैक पर थी, लेकिन हादसे का प्रभाव अप ट्रैप भी पड़ा है। इस पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया गया है।
रेलवे के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है पटरियों के ज्वाइंट खुलने से ये हादसा हुआ। रेल विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि ट्रैक अपेक्षाकृत कमजोर है। इससे पहले नवंबर में कानपुर के पास इंदौर-कानपुर रुट पर कानपुर देहात के रुरा रेलवे स्टेशन पर अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।