उन्नाव। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत मौरावां थाने की पुलिस टीम ने गुलरिहा गांव के समीप अन्तरजनपदीय लुटेरा गिरोह के चार लोगों को दबोच लिया।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
लुटेरों ने पूछताछ के दौरान मौरावां क्षेत्र की चार लूट की घटनाओं सहित रायबरेली जनपद में हुई कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने का अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त दो अपाचे बाइके दो तमंचे एवं लूटे गए जेवरात व नकदी आदि भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पंद्रह हजार रूपये बतौर ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस महानिर्देशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने अमन पासी उर्फ नन्हकऊ पुत्र राम भरोसे निवासी मिश्रखेड़ा खीरो रायबरेली, अमरेश यादव पुत्र सुन्दर लाल निवासी डिबऊ एंहार लालगंज रायबरेली अवनीन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र इन्दल प्रसाद निवासी सुरजापुर खीरो रायबरेली तथा गौरावं सिंह उर्फ विपिन सिंह पुत्र रविराज सिंह निवासी मानपुर खीरो रायबरेली को दबोच लिया। जबकि गिरोह का मुख्य मास्टर माइन्ड सूरज फरार हो गया।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।