ऊर्जा मंत्री का दावा देश में बिजली की कोई कमी नहीं

India

नई दिल्ली (भाषा)। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक़ जल संकट के कारण कुछ पावर प्लांट्स को अपना उत्पादन समय-समय पर बंद करना पड़ा है लेकिन देश में बिजली की कमी नहीं है।

उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि महाराष्ट्र पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने सूचित किया है कि राज्य के बीड जिले में परली पावर प्लांट 1,130 मेगावॉट की सभी इकाइयों में जून-जुलाई 2015 से पानी की कमी के कारण उत्पादन ठप रहा।

उन्होंने सुप्रिया सुले के प्रश्न के उत्तर में कहा कि इनमें से दो इकाइयों में हाल ही में उत्पादन शुरु हो गया है। मंत्री ने बताया कि अन्य राज्यों में भी कुछ अन्य पावर प्लांट्स कभी दो तो कभी तीन दिन के लिए पानी की अनुपलब्धता की वजह से बंद रहे।  

गोयल ने कहा कि विद्युत संयंत्रों में पानी की कमी से निपटने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। गोयल ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मोदी सरकार ने साल 2022 तक ।,75,000 मेगावॉट अक्षय उर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts