Gaon Connection Logo

विकास भवन में बुधवार को आयोजित होगा किसान दिवस

India

आगरा। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को ‘‘किसान दिवस’’ जनपद स्तर पर 20 जनवरी को विकास भवन में आयोजित किया जाएगा। ‘‘किसान दिवस’’ में कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित हर विभाग के समस्त अधिकारी जिनमें सिंचाई, उर्जा, कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना, रेशम के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड़ बैंक मैनेजर तथा फसल बीमा से सम्बन्धित कम्पनी के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। 

जिलाधिकारी पंकज कुमार ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बैठक में कृषक प्रतिनिधियों तथा प्रगतिशील किसानों को भी आमंत्रित किया जाये, ताकि वे अपने गॉवों की समस्या का समाधान करा सकें, और उत्पादकता में वृद्धि हो सके। 

प्रत्येक विकास खण्ड से 5-5 किसान अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके विकास खण्ड के किसानों का प्रतिनिधित्व हो ताकि किसानों की समस्या का निस्तारण कराया जा सके। किसान दिवस में एकीकृत रूप से कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, किसान वैज्ञानिक अधिकारी संवाद, किसानों के लाभ के लिए संचालित योजनाओं में दी जा रही सुविधाओं, किसानों को अनुदान पर कृषि निवेश एवं अन्य उपकरणों, संचालित योजनाओं के लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया, किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लाभ से अवगत कराना, जनपद में आयोजित की जा रही कृषि प्रदर्शनियों/मेलों के आयोजन की जानकारी प्रदान की जायेगी।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...