विरोधी गैर-सरकारी संगठनों को निशाना बना रही है मोदी सरकार: मायावती

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विरोधी गैर-सरकारी संगठनों को निशाना बना रही है मोदी सरकार: मायावतीgaonconnection

लखनऊ (भाषा)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ का पक्ष लेते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने वाले संगठनों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

मायावती ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विधायकों और चुनाव के लिये घोषित उम्मीदवारों की बैठक में कहा कि रोहित वेमुला आत्महत्या मामले और इशरत जहां मुठभेड मामले में पक्षपातपूर्ण ढंग से काम करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार अब अपनी गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले गैरसरकारी संगठनों को भी निशाना बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कार्यकलापों के खिलाफ संघर्ष करने वाले एनजीओ पर भी केंद्र सरकार की कार्रवाई जारी है, जिसके तहत तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट पर कठोर कार्रवाई करते हुये उसका पंजीकरण ही रद्द कर दिया गया है। यह सब पहली नजर में ही द्वेषपूर्ण कार्रवाई लगती है, जिसका अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी विरोध हो रहा है।'' केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी मदद के दुरुपयोग के आरोप में तीस्ता का एफसीआरए पंजीकरण बीते गुरुवार को रद्द कर दिया था।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.