सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वृक्षारोपण में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए वन विभाग जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इसके तहत जनपद में पांच लाख 20 हजार पौधे एक ही दिन में लगाने की योजना पर काम चल रहा है। हांलाकि बाढ़ प्रभावित गाँव में 40 हजार पौधे लगाने की तैयारी से योजना की सफलता सवालों के घेरे में है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत एक ही दिन में पांच करोड़ पौधे लगाने का संकल्प व्यक्त कर चुके है। वन विभाग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गड्ढों की खुदाई का काम करवा रहा है। जिले में लगने वाले 5.30 लाख पौधे के कुल लक्ष्य के सापेक्ष अब तक तीन लाख गड्ढे खोदे जा चुके हैं। सबसे अधिक गड्ढों की खुदाई ग्राम पंचायत रोमापार में की गई है। यहां कुल 40 हजार पौधे लगने है। हालांकि जिला मुख्यालय से सटा यह गाँव बाढ़ व जल भराव से प्रभावित रहता है। गाँव निवासी राम सजीवन (65) बताते हैं “कुछ वर्ष पहले भी यहां बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए थे। जिनमें अधिंकाश नष्ट हो गए है।” गाँव में गड्ढे खोदने का काम तेजी से चल रहा है। इस सन्दर्भ में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वन प्रभाग जीएस सक्सेना कहते है, “शासन द्वारा तय तिथि को एक साथ सभी पौधे लगाए जाएंगें। रोमापार में बाढ़ व जल भराव की स्थिति को देखकर ही पौधों का रोपण किया जाएगा।”
रिपोर्टिंग – दीनानाथ