इस्लामाबाद (भाषा)। देशद्रोह समेत कई संगीन आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल गई है। अपना इलाज कराने के लिए मुशर्रफ़ आज सुबह करीब चार बजे कराची एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ‘वो विमान में सवार होने वाले आखिरी यात्री थे और इसके बाद विमान के दरवाजे बंद हो गए। सेवानिवृत्त जनरल सुकून में लग रहे थे।’ 72 साल के मुशर्रफ ने उनके खिलाफ लंबित सभी मामलों का सामना करने का संकल्प जताते हुए कहा कि वो देश की सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और वापस लौटने के बाद राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि वो ‘एक दशक पुरानी उस बीमारी के इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं, जो ‘अब कई जटिलताएं पैदा कर चुकी है।’ मुशर्रफ के खिलाफ साल 2013 से देशद्रोह का मामला चल रहा है और सरकार ने साल 2014 में उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी।