यूपी के एटा में ज़हरीली शराब पीने से 17 की मौत

India

एटा। जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी सहित आबाकारी और पुलिस विभाग के पांच लोगों को निलम्बित कर दिया।अपर पुलिस अधीक्षक वीएस यादव ने बताया, “अलीगंज थाने के लुहारी दरवाजा मुहल्ले और उसके समीप के लौखेडा गाँव में शुक्रवार को लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया जिनमें से 35 वर्षीय नेत्रपाल, 25 वर्षीय सर्वेश, 31 वर्षीय अतीक, 36 वर्षीय रामअवतार और रमेश की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शराब पीने से गंभीर बीमार पड़े पांच लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है। हालांकि स्थानीय लोगो का कहना है कि 12 बीमार है, जिनमें छह की आंखों की रोशनी चली गई है।”लखनऊ में आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव किशन सिंह अटौरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एटा के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी सिपाही को निलम्बित कर दिया। प्रमुख सचिव, गृह देवाशीष पाण्डा ने बताया कि जनपद एटा के क्षेत्राधिकारी, अलीगंज आसाराम अहिरवार एवं संबंधित थानाघ्यक्ष, अलीगंज मुकेश कुमार को शासकीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर निलम्बित करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति कतई न होने के लिए आवश्यक कार्रवाई समय से सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया कि मृतकों के लिए 2-2 लाख और बीमारों को नियमानुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts