लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने खोई हुई चीज़ों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ‘लॉस्ट रिपोर्ट एप’ नाम के फोन एप्लीकेशन की शुरुआत की है। जिसकी मदद से आप अपनी खोई हुई चीज़ों की शिकायत ऑन लाइन या यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाकर दर्ज़ करा सकते हैं।
यूपी पुलिस का ‘लॉस्ट रिपोर्ट एप’ हर मोबाइल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ‘लॉस्ट रिपोर्ट एप’ की शुरुआत के बाद अब आपको खोई हुई चीज़ों की एफआईआर दर्ज़ कराने के लिए थाने के चक्कर नहीं काटने होंगे। फिलहाल 1500 से ज्यादा लोगों ने इस एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल किया है।