Gaon Connection Logo

इस अनूठे बाल मेले में बच्चे लगाते है स्टॉल और सीखते हैं खरीद बिक्री का गणित

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का ये सरकारी प्राथमिक विद्यालय देखने में दूसरे विद्यालयों की तरह ही है, लेकिन यहाँ पर लगने वाला बाल मेला इसे दूसरे स्कूलों से अलग बनाता है ।
#TeacherConnection

14 नवंबर यानी बाल दिवस पर लगने वाले मेले को अभी कई दिन हैं, लेकिन बच्चे और उनकी मैम अभी से तैयारी में लग गईं हैं, क्योंकि उन्हें इस बार मेले को ख़ास जो बनाना है।

आपको यही लग रहा होगा कि किसी बड़े मेले की बात हो रही है, ये मेला बहुत बड़ा तो नहीं होता है, लेकिन बच्चों के लिए बहुत ख़ास होता है। ये है उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के फुलवरिया के प्राथमिक विद्यालय में लगने वाला मेला।

पाँचवीं में पढ़ने वाली नौ साल की दिव्या भी मेले में ख़ुद की दुकान लगाती हैं, “हमारी मैम स्कूल में बहुत अच्छा मेला लगवाती हैं, जिसमें बहुत मजा आता है; अभी शिवरात्रि पर भी मेला लगाया था, उसमें मैंने खिलौने की दुकान लगाई थी और खिलौनों के साथ खरीदने वाले को रसीद भी दिया।” दिव्या ने गाँव कनेक्शन से कहा।

प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शीला मौर्या ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को नई-नई चीजें सिखाती रहती हैं। शीला मौर्या गाँव कनेक्शन से बताती हैं, “बच्चे मेले के लिए हमेशा तैयार रहते हैं बच्चों के साथ मैं भी बहुत खुश रहती हूँ। मेले में बहुत सारे लोगों को बुलाते हैं; बच्चों के लिए बहुत सारी चीजें होती, ऐसा माहौल होता है कि बच्चे यहाँ पर कुछ सीख पाएँ।”

स्कूल में एक महीने पहले से मेले की तैयारियाँ शुरू हो गईं हैं, स्कूल को सजाने की ज़िम्मेदारी बच्चों की होती है। कौन बच्चा कौन सी दुकान लगाएगा सब तैयारी हो गई है।

शीला आगे कहती हैं, “बच्चों को रसीद बनाकर देती हूँ, जिससे जब बच्चे कोई सामान बेचेंगे और जब हिसाब लगाएँगे तो गिनती याद हो जाएगी और स्कूल को सजाने में कलाकारी करते हैं तो कला भी सीखते हैं।”

शीला कहती हैं, “कुछ बच्चे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं; पढ़ाना आसान नहीं, लेकिन उन्हें उन चीजों में ढालने की कोशिश करती हूँ। इसलिए बच्चों को जो पसंद है जो वो करना चाहते हैं, वही कराती हूँ।” वो आगे बताती हैं, “मेरे स्कूल में एक बच्ची थी सलोनी, जो क्लास में बिल्कुल भी नहीं बोलती थी। बच्चों ने बताया कि सलोनी बहुत अच्छा डांस करती है; मैंने उससे पूछा कि क्या वो फेयरवेल में डांस करेंगी।”

शीला कहती हैं, “कुछ बच्चे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं; पढ़ाना आसान नहीं, लेकिन उन्हें उन चीजों में ढालने की कोशिश करती हूँ। इसलिए बच्चों को जो पसंद है जो वो करना चाहते हैं, वही कराती हूँ।” वो आगे बताती हैं, “मेरे स्कूल में एक बच्ची थी सलोनी, जो क्लास में बिल्कुल भी नहीं बोलती थी। बच्चों ने बताया कि सलोनी बहुत अच्छा डांस करती है; मैंने उससे पूछा कि क्या वो फेयरवेल में डांस करेंगी।”

“जब सलोनी से कहा गया कि डांस करके दिखाए तो वो डांस करने को तैयार नहीं थी, लेकिन जब उसने डांस किया तो सबने उसकी तारीफ़ की।” शीला ने आगे कहा।

शीला बच्चों को व्यवहारिक रूप से पढ़ाना चाहती हैं, जैसे किचन में जब रोटियाँ बनती हैं तो उनसे कहती हैं कि रोटियों को गिनकर बताएँ कि कितनी हैं। शीला बताती हैं, “बच्चे गिनते गिनते सीखते भी हैं और खुशी से पढ़ाई भी करते हैं ऐसी चीजों से कोशिश करती हूँ।”

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...