मैं मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दौलतपुरा गाँव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाती हूं। सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षक होने पर मुझे गर्व और सौभाग्य की अनुभूति होती है। मुझे स्कूल के बच्चों को नए-नए तरीकों से पढ़ना अच्छा लगता है।
मुझे लगता है कि मेरी कल्पना जयपुर, राजस्थान में सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग में भाग लेने वाले एक कोर्स से शुरू हुई थी। वहां मैंने बेकार सामान से रंगीन कठपुतलियां बनाना सीखा। मैंने वॉइस मॉड्यूलेशन के बारे में सीखा और कैसे मैं सिर्फ अपनी आवाज बदलकर कई भूमिकाएं निभा सकती हूं। मैंने संख्याओं और शब्दों से लेकर भाषाओं और पर्यावरण तक कुछ भी सिखाने के लिए कठपुतलियाँ, दस्ताने वाली कठपुतलियाँ बनाईं और उनका इस्तेमाल किया। सभी बच्चों को कार्टून पसंद होते हैं और ये कठपुतलियाँ भी कुछ ऐसी ही होती हैं, है ना!
“मैं प्राउड फील करती हूँ कि मैं सरकारी शिक्षिका हूँ”
विमलवाणी दुबे जी कई सालों से ग्रामीण भारत के स्कूलों में पढ़ा रहीं हैं! वह गाँव कनेक्शन की नयी मुहिम #TeacherConnection का हिस्सा हैं! आप भी जुड़िये!
हमें अपना वीडियो/ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर व्हाट्सएप्प करें — 95656 11118 pic.twitter.com/vOpvqD7WwP
— GaonConnection (@GaonConnection) January 21, 2023
शुरुआत में मैं अपने फोन पर अपनी कक्षाओं के छोटे-छोटे वीडियो बनाती थी और कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर साझा करता था। फिर किसी ने सुझाव दिया कि मैं उन्हें YouTube पर डाल दूं। और, वह मेरे और मेरे स्टूडेंट्स दोनों के लिए सीखने का एक और अनुभव था। मैंने विद्यार्थियों को सिखाया कि मैं जो कर रही हूं उसे रिकॉर्ड करना और यूट्यूब पर डालना शुरू करना शुरू किया। मैंने YouTube पर जो कुछ भी डाला है, उसे एक छात्र ने फ़िल्माया है।
बच्चे गतिविधियों को पसंद करते हैं इसके लिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की। लेकिन तथ्य यह है कि उस दिन कक्षा में कुछ दिलचस्प और मनोरंजक हो सकता है।
मैंने पाया है कि बच्चों के स्कूल में बने रहने को सुनिश्चित करने के लिए धैर्य, सहनशीलता और स्नेह बहुत जरूरी होता है। हम भी उन्हें सिखाने के नए-नए तरीके में व्यस्त हैं।
आप भी टीचर हैंं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए
साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।