किसी भी स्कूल में बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर माहौल का होना भी बहुत ज़रूरी है। स्कूल में बच्चे सिर्फ पढ़ने हीं नहीं आते हैं, साथ ही बच्चों के लिए कुछ बेहतर करना होता है। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ छुट्टियों में भी उनकी पढ़ाई का खास ख़याल रखना होता है, क्योंकि बच्चे हमेशा पढ़ाई गईं चीजें जल्दी भूल जाते हैं।
इसके लिए मैंने प्रयास किया कि स्कूल के दूसरे टीचर के साथ मिलकर काम किया जा सके। लेकिन किसी कारण से ऐसा हो नहीं सका, तब मैंने अपने स्कूल की रसोइया की बेटी, जिसे मैंने पढ़ाया भी और पढ़ने में भी काफी अच्छी है, उससे बात की।
साक्षी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए तैयार हो गई और बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में ऑनलाइन क्लास देने लगी है। इससे बच्चे छुट्टी में भूलेंगे नहीं जो पहले बच्चों को दोबारा पढ़ाना पड़ता था। साक्षी बच्चों को ऑनलाइन क्लास देती हैं। उनके साथ उनके दो भाई भी उनकी मदद करते हैं।
साक्षी अभी आठवीं में पढ़ती हैं, बच्चों की क्लास के बाद वो हर दिन होमवर्क की फोटो मुझे भेजती हैं।
बच्चों के साथ मेरी सबसे अच्छी बॉन्डिंग हैं। बच्चे अपनी क्लास छोड़कर मेरी क्लास में पढ़ने आ जाते हैं। एक बार मेरे स्कूल में कुछ समस्या हो गई, गाँव के सारे बच्चों को स्कूल आने से रोक दिया गया, लेकिन ऐसा बच्चा विशाल, अकेले स्कूल आता था और उसे मैं अकेले पढ़ाती थी, ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल पल था। बच्चों का कहना है कि मैम हमें आपसे पढ़ना है, बच्चे मेरे लिए तरह तरह की चीजें लेकर आते हैं। एक बार बच्चे फूलों की माला लेकर आए।
आप भी टीचर हैं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए
साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।