Gaon Connection Logo

‘सिर्फ स्कूल ही नहीं, छुट्टियों में भी बच्चों की पढ़ाई मेरी बड़ी प्राथमिकता है’

पूजा शुक्ला उत्तर प्रदेश के बरेली में प्राथमिक विद्यालय मानपुर में टीचर हैं। गर्मी की छुट्टी में बच्चों को पढ़ाने का बंदोबस्त उन्होंने कर दिया है । टीचर्स डायरी में वो अपना अनुभव साझा कर रहीं हैं।
Teacher

किसी भी स्कूल में बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर माहौल का होना भी बहुत ज़रूरी है। स्कूल में बच्चे सिर्फ पढ़ने हीं नहीं आते हैं, साथ ही बच्चों के लिए कुछ बेहतर करना होता है। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ छुट्टियों में भी उनकी पढ़ाई का खास ख़याल रखना होता है, क्योंकि बच्चे हमेशा पढ़ाई गईं चीजें जल्दी भूल जाते हैं।

इसके लिए मैंने प्रयास किया कि स्कूल के दूसरे टीचर के साथ मिलकर काम किया जा सके। लेकिन किसी कारण से ऐसा हो नहीं सका, तब मैंने अपने स्कूल की रसोइया की बेटी, जिसे मैंने पढ़ाया भी और पढ़ने में भी काफी अच्छी है, उससे बात की।

साक्षी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए तैयार हो गई और बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में ऑनलाइन क्लास देने लगी है। इससे बच्चे छुट्टी में भूलेंगे नहीं जो पहले बच्चों को दोबारा पढ़ाना पड़ता था। साक्षी बच्चों को ऑनलाइन क्लास देती हैं। उनके साथ उनके दो भाई भी उनकी मदद करते हैं।

साक्षी अभी आठवीं में पढ़ती हैं, बच्चों की क्लास के बाद वो हर दिन होमवर्क की फोटो मुझे भेजती हैं।

बच्चों के साथ मेरी सबसे अच्छी बॉन्डिंग हैं। बच्चे अपनी क्लास छोड़कर मेरी क्लास में पढ़ने आ जाते हैं। एक बार मेरे स्कूल में कुछ समस्या हो गई, गाँव के सारे बच्चों को स्कूल आने से रोक दिया गया, लेकिन ऐसा बच्चा विशाल, अकेले स्कूल आता था और उसे मैं अकेले पढ़ाती थी, ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल पल था। बच्चों का कहना है कि मैम हमें आपसे पढ़ना है, बच्चे मेरे लिए तरह तरह की चीजें लेकर आते हैं। एक बार बच्चे फूलों की माला लेकर आए।

आप भी टीचर हैं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए

साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...