Gaon Connection Logo

‘बच्चों के साथ मिलकर बदल दी स्कूल की तस्वीर’

पूनम तोमर उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के प्राथमिक विद्यालय बेहटा चौहान में शिक्षिका हैं। पूनम ने अपने स्कूल में पिछले कुछ सालों में बहुत सारे बदलाव किए हैं। टीचर्स डायरी में वो अपनी यात्रा का किस्सा साझा कर रही हैं।
TeacherConnection

मैं आर्मी बैकग्राउंड से आती हूँ इसलिए मैं देश के लिए कुछ करना चाहती थी। शुरू से मैं भी आर्मी में जाना चाहती थी, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण मेरा सेलेक्शन नहीं हो पाया। फिर मुझे टीचर बनने का मौका मिला तो इसे मैं हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी, क्योंकि हमेशा शहरों में रही हूँ।

मुझे गाँव के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था, लेकिन मेरे घर वाले कहने लगे कि टीचर बन कर क्या करोगी। लेकिन मुझे ये करना था, मेरे लिए थोड़ी मुश्किल हुई, क्योंकि मुझे असली भारत देखना था तो मैंने स्कूल ज्वाइन कर लिया।

सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन साल 2018 में जब मैटरनिटी लीव के लिए गई तो उसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने लगा। इसलिए मैंने बच्चों को पढ़ाने के लिए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जिससे बच्चे अपने अनुसार पढ़ाई कर सकें। आज हमारे स्कूल के बच्चों के साथ ही दूसरे स्कूल के बच्चे भी हमारे यूट्यूब चैनल पर सीखने आते हैं। देखते-देखते हमारे पढ़ाई वाले कई वीडियो के मिलियन व्यूज आ गए।

गाँव के तौर तरीकों के बारे में जानकर मैं भी खुश थी, यहाँ के बच्चे बिल्कुल अलग थे। एक बार स्कूल में साफ सफ़ाई करानी थी और स्कूल में ऐसा कोई नहीं जिनसे स्कूल की सफ़ाई कराई जाए, क्योंकि स्कूल में सिर्फ 2 टीचर थे इसलिए मैंने सोचा स्कूल अपना है तो हमें ही करना होगा। हम बच्चों के साथ मिलकर सफ़ाई करने लगे फिर बच्चों के परिवार वाले गुस्सा करने लगे।

वो कहने लगे कि बच्चों से आप साफ सफ़ाई करा रहीं हैं, मैंने उन्हें समझाया की इनके साथ टीचर भी तो हैं बच्चों के साथ मैं भी तो सफ़ाई कर रहीं हूँ और ये समय बच्चों के स्कूल का है तो जब छुट्टी होगी तो आप लोगों का समय बच्चों के साथ होगा। मैंने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने भी बोला की हम अपने मर्ज़ी से साफ सफ़ाई कर रहे हैं।

ऐसी ही तमाम मुश्किलें आईं, जिनके साथ बहुत सारी उपलब्धियाँ भी जुड़ती गईं हैँ, तभी तो हमारे स्कूल का हर एक बच्चा बन रहा है निपुण।

आप भी टीचर हैं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए

साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...