Gaon Connection Logo

टीचर्स डायरी: ‘चाहे कैसे भी मौसम रहा हो, उस बच्ची को स्कूल आने से नहीं रोक पाया’

अरि मर्दन सिंह, सीतापुर जिले के एलिया ब्लॉक के केशवपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक हैं, टीचर्स डायरी में वो अपने स्कूल की एक बच्ची का किस्सा साझा कर रहे हैं।
Teacher's Diary

मुझे आज भी याद है वो नन्हीं सी बच्ची जो रोज विद्यालय आती थी। आंधी चल रही हो या बारिश हो रही हो या फिर कड़ाके की ठंड हो, लेकिन प्रतिदिन विद्यालय समय पर पहुंच जाती थी। कभी-कभी उस बच्ची के डर में मैं जल्दी-जल्दी तैयार हो कि विद्यालय की तरफ मैं दौड़ पड़ता था और देखता था कि वो बच्ची हमसे पहले विद्यालय आकर स्कूल के बाहर बैठी है।

जब शुरू-शुरू में हम शिक्षक बने तो हमारे गाँव केशवपुर के प्राथमिक विद्यालय मुझे पढ़ाने का असर मिला। गाँव के बाहर करीब 1 किलोमीटर पर प्राथमिक विद्यालय था और हमारे गाँव की ही 3 वर्षीय बच्ची पंछी देवी प्रतिदिन विद्यालय आती थी। उसके दो भाई बहन और भी पढ़ते थे लेकिन वो हफ्ते में एक दो दिन छुट्टी कर देते थे लेकिन वो छोटी बच्ची रोज विद्यालय आती थी।

जब विद्यालय में उस छोटी बच्ची पंछी के बड़े भाई और बहन को वजीफा दिया जाता तो वह भी आकर लाइन में खड़ी हो जाती और वजीफा लेने की जिद करने लगती, तब हम उसके हाथ में भी पैसे देते थे।

विद्यालय के जब सभी बच्चों को विद्यालय की तरफ से ड्रेस दी जाती तो वो बच्ची भी ड्रेस लेने के लिए बार-बार मेरे पास आती क्योंकि उस बच्ची का अभी विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ था इसलिए हमने अलग से टेलर को बुलवाया और उस बच्ची की भी ड्रेस ली और हमेशा उसके लिए अपने पैसों से ड्रेस बनवाते थे।

पंछी ने हमारे विद्यालय में कक्षा पांच तक कि पढ़ाई की है और पांचवीं की पढ़ाई के दौरान उसके बड़े भाई बहन नानी के वहां चले जाते तो कई दिनों तक विद्यालय नहीं आते थे लेकिन पढ़ाई छोड़ कर एक बार भी पंछी देवी किसी रिश्तेदार के यहां नहीं गई।

पंछी ने इंटरमीडिएट क्लास तक पढ़ाई की है और फिलहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है।

आप भी टीचर हैंं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए

साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +91-9565611118 पर भेज सकते हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...