Gaon Connection Logo

टीचर्स डायरी: ‘अगर उस दिन मुझसे न मिलता तो आज वो आर्मी में नहीं, मुंबई में कोई नौकरी कर रहा होता’

अखिलेश कुमार मिश्रा, पंडित विशेशर नाथ इण्टर कॉलेज, अकबरपुर, अम्बेडकर नगर में साल 1997 से बतौर अंगेजी शिक्षक कार्यरत है। टीचर्स डायरी में आज अपने एक छात्र का किस्सा साझा कर रहे हैं जिसके घर वाले उसे मुंबई काम करने के लिए भेज रहे थे, लेकिन आज भारतीय सेना में है।
Teacher'sDiary

मिडिल क्लास के होने के नाते महसूस कर लेता हूं कि कौन बच्चा पढ़ने वाला है या नहीं और उनमें से वे बच्चे, जो अपनी आर्थिक तंगियों के कारण अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकते तो उसके प्रति मेरी खास सहानुभूति रहती है। उसी में से आज एक बच्चे की कहानी है।

जिसका नाम है रमेश चंद्र यादव, आर्थिक तंगियों से जूझ रहे रमेश के परिवार ने फैसला किया कि वे अब रमेश को अपने चाचा के पास मुंबई भेज देंगे ताकि परिवार की कुछ आर्थिक बदहाली दूर कर सके, रमेश के चाचा मुंबई में दही का कारोबार किया करते थे।

रमेश से रहा न गया और वो पहुँच गया मेरे पास और अपनी पूरी कहानी मुझे सुना दी। अपनी इच्छा भी आज खुल कर बता दिया कि वो मिलिट्री ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहता है।

मैंने उसे मशवरा दिया कि तुम्हें पहले एनसीसी ज्वाइन करना चीहिए और अपने इलाके में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाए ताकि कम से कम खुद का खर्च तो निकल जाए। बस यहीं से रमेश ने भाग-दौड़ की प्रैक्टिस शुरू कर दी। एनसीसी का फिजिकल एग्ज़ाम भी क्वालीफाई कर लिया और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाने लगा।

उस समय मेरे भी बच्चे काफी छोटे थे तो मेरा ज्यादा खर्च नहीं था। तो मैं कभी उसे किताबें दिला देता तो कभी कपड़े। फिर एक दिन व भी आया जब रमेश ने मिलिट्री का एग्ज़ाम क्वालीफाई कर लिया।

आज रमेश आज भारतीय सेना में है। वे अपने गाँव के बच्चों के लिए हर तरह की मदद करने को तैयार रहता है। उसकी खासियत है कि जब भी वो गाँव आता तो मुझसे जरूरी मिलता है।

यह स्टोरी गाँव कनेक्शन के इंटर्न दानिश इकबाल ने लिखी है।

आप भी टीचर हैंं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए

साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...