Gaon Connection Logo

“मेरे यूट्यूब चैनल से बच्चे ही नहीं, साथी टीचर भी कुछ न कुछ नया सीखते हैं”

अंजली तोमर यूपी के बलिया ज़िले के प्राथमिक विद्यालय अलावपुर में सहायक अध्यापिका हैं । अंजली अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए बच्चों को नई-नई चीजें सिखाती हैं।
Teacher'sDiary

समय वाकई तेज़ी से बदल रहा है। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के बाद प्राथमिक शिक्षा का क्षेत्र मौलिक रूप से बदल गया है। टेक्नोलॉजी पढ़ाई का एक अहम हिस्सा बन गई है, इन्हीं सब ने मुझे अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने को प्रेरित किया। आज मैं साथी शिक्षकों के साथ, बच्चों और उनके अभिभावकों को भी प्रेरित करती हूँ। मैं इस उत्तर प्रदेश के बलिया में अलावलपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हूँ।

मेरा यूट्यूब चैनल मुख्य रूप से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने और छोटे बच्चों को समझने और उन्हें समझाने के मेरे अनुभवों और प्रयोगों पर केंद्रित है। यही नहीं, जब कभी-कभी बच्चे स्कूल नहीं आ पाते हैं तब मेरे यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखकर पढ़ लेते हैं।

मेरे चैनल मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। मैंने दो साल पहले चैनल लॉन्च किया था और लगभग हर सरकारी स्कूल शिक्षक अब मुझे मेरे नाम से जानता है। मुझे इतने कम समय में इतना लोकप्रिय होने की उम्मीद नहीं थी।

मैं यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करने पहले अपनी क्लास में बच्चों के लिए वीडियो बनाया करती थी, लेकिन मेरे फोन पर डेटा स्टोरेज डेटा की समस्या होती थी। बस वहीं से वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया, बस यहीं से मेरे चैनल की शुरूआत हुई।

अंजली तोमर का यूट्यूब चैनल देखिए

आप भी टीचर हैं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए

साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...