तेलंगाना में छह लाख से अधिक आवासों की मांग: सरकार
गाँव कनेक्शन 4 Aug 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आज कहा कि तेलंगाना में पीएमएवाई-एचएफए (शहरी) मिशन के अंतर्गत शामिल 68 कस्बों में छह लाख से अधिक आवासों की मांग है।
आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि तेलंगाना में पीएमएवाई-एचएफए (शहरी) मिशन के अंतर्गत शामिल 68 कस्बों में 6,10,000 आवासों की अनुमानित मांग है।
उन्होंने कहा कि आज की स्थिति के अनुसार तेलंगाना राज्य से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर।,207.22 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान करने के वास्ते कमजोर वर्ग के लिए कुल 80,481 रिहायशी इकाइयां स्वीकार की गई हैं। मंत्री ने बताया कि इस राशि में से तेलंगाना राज्य सरकार को 398.66 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
Next Story
More Stories