Gaon Connection Logo

कुछ साल पहले जहां वीरान पहाड़ियां थी, वहां पर आज 142 हेक्टेयर में जंगल आबाद है

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक छोटे से गाँव में हरियाली की पहल इस बात का मिसाल बन गई है कि लोग पर्यावरण में कैसे बदलाव ला सकते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर पढ़िए बदलाव की कहानी।
#World Environment Day

पटना तमोली (पन्ना), मध्य प्रदेश। कुल्हाड़ियों की आवाज खामोश हो गई हैं और वहां किसी भी जानवर को चरने की इजाजत नहीं है। इसलिए अब पन्ना जिले के पटना तमोली गाँव की पहाड़ी ने मुरझाने, झुलसने, और उजड़ने के बावजूद सांस लेना शुरू कर दिया है।

पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित यह गाँव 142 हेक्टेयर वीरान पहाड़ी को हरा भरा करने की पहल के लिए चर्चा में है, जो 15 वर्षों में एक जंगल बन गया है।

पटना तमोली के एक सेवानिवृत्त शिक्षक सेतुबंधु चौरसिया ने गांव कनेक्शन को बताया,”वर्तमान में, यहां ऐसे पेड़ हैं जिनकी ऊंचाई 20 से 30 फीट के बीच है। यहां पर नीम के पेड़ और रात की चमेली सहित कुछ पेड़ प्राकृतिक रूप से उगे हैं, वहीं सागौन के पौधे लगाए गए हैं,” उन्होंने उजड़ी हुई पहाड़ी ढलानों पर जंगलों को फिर से उगाने के लिए गांवों को एक साथ लाने में प्रमुख भूमिका निभाई।

पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित यह गाँव 142 हेक्टेयर वीरान पहाड़ी को हरा भरा करने की पहल के लिए चर्चा में है, जो 15 वर्षों में एक जंगल बन गया है। फोटो: अजय चौरसिया

पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित यह गाँव 142 हेक्टेयर वीरान पहाड़ी को हरा भरा करने की पहल के लिए चर्चा में है, जो 15 वर्षों में एक जंगल बन गया है। फोटो: अजय चौरसिया

सेतुबंधु ने बताया, “पेड़ों के सिर्फ मरे हुए कुछ ठूंठ रह गए थे और जंगली झाड़ियों की जड़ों को भी नहीं बख्शा गया था। जलाओ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सब कुछ उखाड़ दिया गया था।” 70 वर्षीय ने बताया, “चूंकि पहाड़ी पर कोई वनस्पति नहीं थी, हर बार बरसात के मौसम में पानी मिट्टी को धो देता था।”

इस वजह से लगभग 5 हजार की आबादी वाले इस गांव के भूजल स्तर में गिरावट भी आई।

परिवर्तन की बयार

सेतुबंधु चौरसिया की हमेशा से ही पर्यावरण में दिलचस्पी थी और उन्होंने स्थानीय लोगों की एक टीम बनाई, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण टीम के तौर पर काम किया। सेतुबंधु ने याद करते हुए बताया, “जहां भी हमें जगह मिली, हमने पौधे लगाना शुरू कर दिया और 2004 में हमारा ध्यान पटना तमोली गांव की तरफ आकर्षित हुआ।”

वीरान पहाड़ी, जहां घास का एक तिनका भी नहीं था, वहां हरियाली लाने के लिए, मदद की सख्त की जरूरत थी। सेवानिवृत स्कूल शिक्षक ने बताया, “हमने वहां काम करने का फैसला किया और गांव के लोगों से संपर्क किया। हालांकि, उस समय उन्हें इस क्षेत्र को हरा भरा करने में कोई दिल्चस्पी नहीं थी।”

लेकिन, पहाड़ियों को हरा भरा करने का विचार गांव के कुछ युवाओं को भा गया। सेतुबंधु ने बताया, “अजय चौरसिया उनमें से एक थे और इलाके के युवा एक साथ इकट्ठा हुए और विचार जोर पकड़ने लगा।”

सिर्फ पटना तमोली ही नहीं, आसपास के गांवों ने भी दिलचस्पी दिखाई और धीरे-धीरे लोगों ने पहाड़ी की हरियाली को नुकसान पहुंचाना छोड़ दिया और वहां अपने मवेशियों को भी ले जाना बंद कर दिया। कुछ वर्षों के अंतराल में, मानव गतिविधि से विचलित न होकर, ढलानों पर हरे रंग की परत उगने लगी और पेड़ फिर से दिखाई देने लगे।

हरियाली आंदोलन का हिस्सा बने युवाओं में से एक प्रमोद वर्मा याद करके बताते हैं, “2005 में पहाड़ी पर हरे नाम का कोई निशान नहीं था।”

वर्मा ने बताया, “सेतुबंधु के अभियान और उनके प्रोत्साहन की वजह से स्वयं सहित गांव के युवकों, अजय चौरसिया, ओम सोनी, वृंदावन चौरसिया, कृष्ण कुमार पांडा और हरिनारायण ने एक टीम बनाई और काम पर लग गए। “

वर्मा ने गाँव कनेक्शन को बताया, “शुरूआत में हमने पहाड़ी की किसी भी तरह की वनस्पति को छेड़ा नहीं और जल्द ही गिरे हुए पेड़ों से अंकुर निकलने लगे। सिर्फ तीन से चार वर्षों में, हरे रंग की चादर ने ढलानों को ढक दिया, और अब हमारे सामने एक जंगल खड़ा है।”

नतीजतन, पिछले पंद्रह सालों में, पटना तमोली में 142 हेक्टेयर में फैली एक बार खराब हो चुकी पहाड़ी, अब विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों का घर है।

पटना तमोली, एक ग्रीन तीर्थ स्थल

आज न सिर्फ आसपास के गाँवों और कस्बों के लोग, बल्कि वन अधिकारी भी पटना तमोली के लोगों के किए गए कार्यों की सराहना करते हैं।

मध्य प्रदेश के एडिशनल प्रिंसिपल मुख्य वन संरक्षक चित्तरंजन त्यागी ने पिछले साल 21 नवंबर को पटना तमोली गांव का दौरा किया था, और वह प्रभावित हुए थे। त्यागी ने गांव कनेक्शन को बताया, “यह मेरे लिए एक तीर्थ स्थल की तरह है। इस से यह साबित होता है कि अगर लोग अपना मन बना लेते हैं, तो चमत्कार कर सकते हैं।”

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड ऑपरेटर उत्तम कुमार शर्मा और मंडल वन अधिकारी गौरव शर्मा ने भी पटना तमोली का दौरा किया.

चर्चा में गाँव

संयोग से, 20 साल पहले पटना तमोली एक घटना के कारण चर्चा में आया था। इस गांव में अगस्त 2002 में 65 वर्षीय महिला कट्टू बाई को उनके पति की चिता पर जिंदा जला दिया गया था।

राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गांव वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो साल के लिए सरकारी सहायता देने से इंकार कर दिया। सती होने की घटना गाँव पर कलंक थी।

ग्रामीणों का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण की पहल ने कुछ हद तक इस कलंक को धोया है। इसने न सिर्फ गांव वालों की सूरत बदली है, बल्कि अब पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए गांव की मिसाल दी जाने लगी है।

हरित प्रयास में अहम योगदान देने वाले अजय चौरसिया ने दुख जताया कि कैसे विकास के नाम पर हर अवसर पर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है। अफसोस जताते हुए उसने बताया, “इतने सारे रूल और रेगुलेशन के बावजूद, गैरकानूनी खनन, पेड़ों की कटाई और भूजल का दोहन बड़े पैमाने पर हो रहा है।जहग जगह बोरवेल करने से नदियों का अस्तित्व खत्म हो रहा है और न केवल पेड़, बल्कि पूरे जंगल काटे जा रहे हैं।”

उन्होंने गाँव कनेक्शन को बताया, “जबकि लोग सूखे और बाढ़ के रूप में परिणामों का सामना कर रहे हैं, वे अभी भी इस तथ्य को नहीं समझ पा रहे हैं कि ये प्रकृति की चेतावनी हैं।” उन्होंने कहा, “हम संकेतों की अनदेखी कर रहे हैं और यह एक बहुत बड़ी गलती होगी।” उन्होंने कहा कि पटना तमोली के लोग समय पर जागे, संकेतों को पढ़ा और सुधारात्मक उपाय करने का फैसला किया।

सेतुबंधु ने काफी गर्व के साथ कहा,”यह केवल हरी-भरी पहाड़ियाँ नहीं हैं जो हमारे लिए उत्सव का कारण हैं। नया जंगल पक्षियों की कई प्रजातियों का घर है और कई प्रवासी प्रजातियां भी अब हमारे पास आती हैं।”

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...