तीन सौ तेरह ब्लॉक प्रमुखों का निर्विरोध होना तय

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तीन सौ तेरह ब्लॉक प्रमुखों का निर्विरोध होना तयगाँव कनेक्शन

लखनऊ| राजधानी सहित प्रदेश के 816 ब्लाकों में 1711 उम्मीदवारों ने ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए नामांकन किया| जिसमे 313 ब्लाकों में सिर्फ एक एक ही उम्मीदवार ने नामांकन किया है, जिससे उनका निर्विरोध होना तय माना जा रहा|

आज 11 बजे से नाम वापसी के बाद इनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी| नामांकन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ| सभी उम्मीदवार अपने समर्थको के साथ नामांकन करने पहुंचे| प्रदेश में कुल 816 ब्लाकों में 1711 उम्मीदवारों ने अपने पर्चा दाखिल किया, जिसमे से 26 उम्मीदवारों के जाँच के बाद पर्चा निरस्त कर दिया गया|

हरदोई में सबसे ज्यादा 14 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध होगे जबकि बरेली में 11 बदायूं ,बलिया,बहराइज से 10~10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होगे|  राजधानी लखनऊ से सिर्फ एक उम्मीदवार निर्विरोध चुना जायेगा| लखनऊ के 8 ब्लाको में 20 उम्मीदवारों ने नामांकन किया| जिसमे माल, चिनहट, काकोरी, मलीहाबाद ब्लाकों से दो उम्मीदवारों की सीधी टक्कर है| वही बीकेटी सरोजनीनगर ब्लाक से 4-4 उम्मीदवार मैदान में है जबकि गोसाईगंज में तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है|

मोहनलालगंज से सपा की विजय लक्ष्मी का निर्विरोध बनाना तय हो गया है| प्रदेश में कई जगह नामंकन के दौरान उम्मीदवारों ने जमकर उत्पात किया सहजनवां में सपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी ने तो विरोधी उम्मीदवार का पर्चा ही लूट लिया| घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद डीएम,एसएसपी ने पीड़ित का नामांकन करवाया |

रिपोर्टर- अविनाश सिंह

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.