तीसरी बार निलंबित जम्मू से अमरनाथ यात्रा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तीसरी बार निलंबित जम्मू से अमरनाथ यात्रागाँव कनेक्शन

जम्मू (भाषा)। कश्मीर में जारी अशांति के चलते पिछले 10 दिन में वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज तीसरी बार निलंबित कर दी गई। हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की एक मुठभेड में मौत के बाद से घाटी में अशांति बनी हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड इलाके में और दो लोगों के मारे जाने के बाद घाटी में जारी अशांति के चलते यह यात्रा एक बार फिर निलंबित कर दी गई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद यह यात्रा निलंबित की गई। वह शाम को यात्रा बहाल करने पर निर्णय करने के लिए एक और समीक्षा बैठक करेंगे।'' इससे पहले अमरनाथ यात्रा नौ जुलाई को निलंबित की गई थी और तगड़ी सुरक्षा के बीच 11 जुलाई को इसे बहाल कर दिया गया। इसे दोबारा 14 जुलाई को निलंबित किया गया और 16 जुलाई को बहाल किया गया। कश्मीर घाटी में दस दिन से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 पहुंच गई है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.