तंजानिया में मोदी ने बजाया ड्रम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तंजानिया में मोदी ने बजाया ड्रमgaonconnection

दार-एस-सलाम (भाषा)। ड्रमर के रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुनर आज उस समय दिखाई दिया जब उन्होंने तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पांबे जोसफ मागुफुली के साथ एक मिनट तक परंपरागत ढोल बजाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘भारत अफ्रीका की धुन में नई ताल। नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मागुफुली जेपी ने ड्रम बजाया।'' दोनों नेताओं ने लकड़ी के ढोल बजाये। इससे पहले प्रधानमंत्री का यहां स्टेट हाउस में एक समारोह में स्वागत किया गया।

65 साल के मोदी को तंजानिया के राष्ट्रपति के साथ ढोल पर थाप देते हुए देखा गया। इस दौरान तंजानियाई राष्ट्रपति कुछ पल के लिए रुके भी लेकिन जब उन्होंने देखा कि भारतीय प्रधानमंत्री रुकने के मूड में नहीं हैं तो वह भी फिर से थाप देने लगे।

ड्रमर के तौर पर मोदी की निपुणता पहली बार सितंबर 2014 में जापान दौरे पर देखी गयी थी जब उन्होंने जापानी ढोल वादकों के साथ जुगलबंदी की थी। उन्होंने तब तोक्यो में टीसीएस जापान टेक्नोलॉजी एंड कल्चरल ऐकेडमी के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में ड्रम पर हाथ आजमाया तो पेशेवर ड्रमर को भी कड़ी स्पर्धा देते दिख रहे थे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.