तृतीय चरण में हुआ 61.2 फीसदी मतदान
गाँव कनेक्शन 18 Oct 2015 5:30 AM GMT

उन्नाव। पंचायत चुनाव का तीसरा चरण रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया। जिले के चार ब्लाकों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशाशन ने चैन की सांस ली।
तृतीय चरण में सफीपुर, गंज मुरादाबाद, फतेहपुर चौरासी और बांगरमऊ में मतदान हुआ। जहाँ सफीपुर के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। इससे सफीपुर का मतदान फीसद 66 फीसदी रहा जो कि अन्य ब्लाको से अधिक रहा। सफीपुर के बाद सबसे अधिक फतेहपुर चौरासी ब्लाक में वोट पड़े। यहाँ 61 फीसदी मतदान हुआ वहीँ गंजमुरादाबाद में 60 और बांगरमऊ में 59 फीसदी मतदान हुआ।
रविवार सुबह तीसरे चरण के चुनाव की शुरुवात होते ही प्रशाशन को कई बूथो पर बैलेट पेपर बदलने की शिकायते मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशाशन ने सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और एसपी पवन कुमार ने कई बूथो का निरिक्षण भी किया। चार ब्लाको में कुल 61.2 फीसदी वोट पड़े।
More Stories