टेस्ट में पतंजलि का आटा नूडल भी फेल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
टेस्ट में पतंजलि का आटा नूडल भी फेलgaonconnection

मेरठ। योगगुरु रामदेव का पतंजलि आटा नूडल्स जांच मानकों पर खरा नहीं उतरा है। मेरठ की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में पतंजलि आटा नूडल्स में तय मात्रा से ज्यादा ऐश पाया गया है। भले ही योगगुरु स्वामी रामदेव पतंजलि को उत्पादों के सुरक्षित होने का दावा करते रहे हों लेकिन जांच मानकों पर खरा साबित नहीं होने के बाद उनके दावे खोखले साबित हो गए हैं।

हाल ही मेरठ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स की जांच की थी। इस दौरान पतंजलि आटा नूडल्स में ऐश कंटेंट की मात्रा अधिक पाई गई। जांच अधिकारियों का कहना है कि ये निर्धारित सीमा से लगभग तीन गुना अधिक है। जांच कर्ताओं की मानें तो तय सीमा से अधिक ऐश का होना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

5 फरवरी को पतंजलि नूडल्स, मैगी और यिप्पी नूडल्स के सैंपल मेरठ में इकट्ठे किए गए थे। इसके बाद इनकी जांच हुई। अधिकारियों का कहना है कि ऐश की नीयत मात्रा 1 फीसदी है, लेकिन इन तीनों में तय मात्रा से अधिक ऐश पाया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.