तुर्की में बड़ा आतंकी हमला, 34 की मौत

तुर्की में बड़ा आतंकी हमला, 34 की मौतगाँवकनेक्शन

अंकारा (भाषा)। तुर्की की राजधानी अंकारा में एक बड़ी आतंकी वारदात हुई है। अंकारा शहर के बीचों-बीच हुए एक कार बम विस्फोट से 34 लोगों की मौत हो गई जबकि 125 लोगों के ज़ख्मी होने की ख़बर। जिस जगह पर विस्फोट हुआ वो व्यापार और परिवहन गतिविधियों का केंद्र है और शहर के दूतावास के बेहद करीब है। अंकारा की लोकल टीवी चैनल के जरिए जारी की गई तस्वीरों में शहर की अहम जगह किजिले स्क्वायर पर विस्फोट के बाद कई एंबुलेंस को आते जाते देखा गया और कुछ जली हुयी गाड़ियां भी नजर आईं।

स्वास्थ्य मंत्री मेहमत मोएजिनोग्लु ने बताया कि विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई है और 125 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से 19 की हालत गंभीर है। मुएजिनोग्लु ने विस्फोट के बाद प्रधानमंत्री अहमद दावुतोग्लु की ओर से बुलाई गई मंत्रियों और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के बाद कहा, '30 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड दिया।' अंकारा में एक जज ने हमले की सूचना ऑनलाइन खासकर सोशल मीडिया के जरिए फैलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.