आठ महीनों में बदला-बदला लगेगा लखनऊ:राजनाथ
गाँव कनेक्शन 10 Oct 2016 10:48 PM GMT

लखनऊ। भाजपा की लखनऊ महानगर इकाई ने सोमवार को राजाजीपुरम में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें लखनऊ से सांसद व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आप लोगों के अथक प्रयास से मैं यहां का सांसद निर्वाचित हुआ हूं। मैंने चुनाव जीतने के बाद महानगर अध्यक्ष से कहा था कि मुझे हर मंडल में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मिलना है। अब यह कड़ी पूरी हो चुकी है । लखनऊ में विकास कार्य जोरों पर है। छह से आठ महीनों में यह बदला-बदला लगने लगेगा।
राजनाथ ने कहा कि चुनाव के समय लोग मुझसे विकास का वादा करने के लिये कहते थे लेकिन मैंने कहा-मैं वादे नहीं कार्य पर विश्वास रखता हूं। प्रत्येक सांसद को विकास निधि के रूप में प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपए मिलते हैं लेकिन मैंने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में सांसद निधि के अतिरिक्त अन्य स्रोत से ढाई-तीन गुना लखनऊ के विकास कार्यों में लगाया। इसके अतिरिक्त आउटर रिंग रोड का शिलान्यास हुआ। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछली बार जब लखनऊ आउटर रिंग रोड का शिलान्यास करने आये थे तो उनसे लखनऊ के लिये 9 ऊपरगामी मार्गों की सस्तुति ली है। यह सारे काम 4 महीने में नहीं होंगे, इनमें थोड़ा समय लगेगा। लेकिन 6-8 महीने बाद लखनऊ आपको बदला बदला नजर आने लगेगा।
More Stories