पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी की लखनऊ रैली की 10 बड़ी बातें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी की लखनऊ रैली की 10 बड़ी बातेंरैली को संबोधित करते पीएम मोदी।

लखनऊ। रमाबाई अंबेडकर मैदान में परिवर्तन रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने सपा, बसपा पर प्रहार करते हुए अपनी बात रखी। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री लखनऊ की जनता को संबोधित कर रहे थे।

रैली के दौरान मोदी ने क्या-क्या कहा-

1-मोदी पैसा ले भी परेशान, पैसा दे तो भी परेशान, नोटबंदी के चलते नेताओं की हिली कुर्सी।

2-एक दल 15 साल से बेटे को स्थापित करने में जुटा है तो दूसरा नोट ठिकाने लगाने में जुटा है।

3-भारी बहुमत से बीजेपी सरकार बनाइए, हम आपको सुखचैन की जिंदगी का वादा करते हैं।

पीएम मोदी की लखनऊ रैली में उमड़ा सैलाब। फोटों महेंद्र पांडेय।

4-हमेशा से धुरविरोधी रहे बीएसपी और एसपी नोटबंदी पर एक होकर कह रहे हैं मोदी को हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ।

5-मेरे सांसदों की बात यूपी सरकार नहीं सुनती, किसानों की ऐसी हालात हमें मंजूर नहीं

6-धान किसानों की पीड़ा उठाते हुए मोदी ने कहा, ‘यूपी सरकार के पास नहीं है धान खरीदने का समय’।

7-वहीं गन्ना किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को कहा, ‘क्यों इतने दिनों तक गन्ना किसानों का रुपया बकाया रहा’।

8-यूपी के लोग बहुत समझदार हैं, वो दूध का दूध, पानी का पानी अलग करने की क्षमता रखते हैं।

9-हिन्दुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि यूपी का भाग्य बदलना होगा, यूपी का आगे बढ़ना बहुत जरूरी है।

10- यूपी को ढाई लाख करोड़ रुपए दिए यदि सही इस्तेमाल हुआ होता तो विकास होता। 14 साल से यूपी में विकास का वनवास है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.