गाँव वाले क्या जानें सर्जिकल स्ट्राइक: अखिलेश
गाँव कनेक्शन 6 Oct 2016 9:07 PM GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को सीमा पर तनाव कम करने के लिए वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने आतंकी ठिकानों पर भारतीय जवानों के हमले की सराहना की।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा नए-नए शब्द गढ़ती है। युद्ध युद्ध होता है, गाँववालों को क्या पता सर्जिकल क्या होता है। यह अच्छा है कि भारतीय जवानों ने पाक में घुसकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। लेकिन दोनों ओर तनाव कम करने के लिए बातचीत सबसे अच्छा रास्ता है।
केंद्र पर साधा निशाना
उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा कि केंद्र की भाजपा सरकार सपा के मुकाबले रोजगार उपलब्ध कराने में पिछड़ गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया। भाजपा ने अच्छे दिन आने की बात कही थी लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही। चुनाव में उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सेना को हमले का सुबूत देने की जरूरत नहीं के बयान पर अखिलेश ने कहा कि सेना के कुछ रिटायर लोगों ने मुझे पत्र लिखकर सरहद पर दुश्मन से दोबारा दो-दो हाथ करने की इच्छा जताई है। मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं।
More Stories