23 लाख मतदाता करेंगे आज सात विधायकों के भाग्य का फैसला
गाँव कनेक्शन 23 Feb 2017 11:06 AM GMT

प्रतापगढ़। लोकतंत्र के महापर्व में आज चौथे चरण के चुनाव में सुबह सात बजे से ही मतदाता मतदान स्थल पर पहुंचने लगे। जिले के सात विधानसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। कुल 23 लाख 29211 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 87 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे।
शिवगढ़ ब्लॉक के भिखनापुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय में 270 नंबर मतदान स्थल पर वोट देने आयर की रामेश्वर प्रसाद (50) ने कहा, "भैया हम तो विकास के नाम पर वोट देने आये हैं, सरकार जो भी बने हमारी सुन ले बस, यहाँ तो पांच साल तक कोई दिखायी ही नहीं देता है।"
चौथे चरण में हो रहे मतदान के लिए जिले में 1639 मतदान केंद्र व 2506 बूथ बनाए गए हैं। जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 12, 54231 व महिला वोटरों की संख्या 10, 74040 है। साथ ही 260 थर्ड जेंडर भी मतदाता हैं।
चुनाव को संपन्न कराने के लिए 11हजार 40 कर्मचारी लगाए गए हैं। इनमें से 10 हजार 24 कर्मचारी बूथों पर तैनात हैं और बाकी कर्मचारी रिजर्व में रखे गए हैं।
More Stories