अखिलेश ने सोशल मीडिया पर शुरू किया प्रचार, टाइटल- ‘काम बोलता है’
गाँव कनेक्शन 27 Oct 2016 6:53 PM GMT

लखनऊ। सपा में चल रही राजनीतिक कलह के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना पहला कैंपेन वीडियो 'काम बोलता है'-अपने फेसबुक पेज पर लॉन्च किया है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक विकास पुरुष के रूप में नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो साढ़े तीन मिनट का है। इस चुनाव प्रसार में मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को मुद्दा बनाते हुए उप्र को अपना परिवार बताया है। इसके साथ ही यह दिखाने की कोशिश की गई है कि बिन कहे ही काम बोलता है जिसका उदाहरण अखिलेश सरकार द्वारा की गई विकास योजनाएं हैं।
मेट्रो, लखनऊ हाट का कर रहे प्रचार
अखिलेश का यह वीडियो उनके विरोधियों को दिया गया जवाब है। वीडियो में गीतों के जरिए लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क, मेट्रो, लखनऊ हाट, गोमती रिवर फ्रंट समेत कई योजनाओं के बारे में बताया गया है जिनमें 1090, लैपटॉप वितरण, सिंचाई मुफ्त, कर्ज माफ, मेट्रो, निवेश, हेल्थ कार्ड, बुनकर, क्रिकेट स्टेडियम, एंबुलेंस, कामधेनु, कौशल विकास, ग्रामीण आवास योजना, साइकिल भी शामिल है। वीडियो की शुरुआत सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की फोटो के साथ समाजवादी पार्टी के झंडे से तो हुई लेकिन इस वीडियो में अखिलेश यादव कई प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन करते नज़र आए। कुनबे में जारी कलह के बीच यह दिखाया गया है कि जो विकास अभी तक नहीं हुआ था वह इन पांच साल में अखिलेश सरकार द्वारा हुआ है। साइकिल को लगे पंख विकास को लगे पर- इस पंक्ति से यह बात स्पष्ट होती है कि अखिलेश यादव ने ही सपा सरकार को विकास की परिभाषा समझाई है। कैंपेन वीडियो में सपा की साइकिल कहीं नज़र नहीं आई है और ना ही सपा का कोई अन्य नेता। यह वीडियो उत्तर प्रदेश, इंडिया इज़ फैमिली- की टैगलाइन के साथ खत्म होता नज़र आ रहा है।
More Stories