आज राहुल-अखिलेश कानपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित
गाँव कनेक्शन 5 Feb 2017 11:18 AM GMT

कानपुर। दो संयुक्त रोड शो के बाद राहुल अखिलेश तीसरी बार आज कानपुर में एक साथ नजर आने की तैयारी में हैं। गठबंधन के बाद यह राहुल गांधी-अखिलेश यादव की पहली साझा जनसभा होगी। जहां यूपी का चुनाव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए उनकी साख का सवाल है वहीं कांग्रेस जो पिछले 27 सालों से यूपी में सत्ता से बाहर है उसके लिए भी ये चुनाव बेहद अहम है।
यूपी में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होना है। अब तो ये देखना है कि राहुल-अखिलेश की जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी। इससे पहले दोनों लखनऊ और आगरा में साझा जनसभा, रोडशो कर चुके हैं। कानपुर में एक साथ जनसभा को संबोधात करने से पहले, राहुल गांधी सहारनपुर में और अखिलेश यादव उन्नाव में रैली करेंगे।
यूपी की सत्ता में अपनी वापसी करने के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद दोनों नेता जीत के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं। ऐसे में ये जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी ये तो 11 मार्च को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।
More Stories